ग्रामीण युवक़ों ने 6 फुट लंबे अजगर से महिला को बचाया।
निरसा।रविवार की सुबह करीब 9 बजे निरसा के रामकनाली गांव में एक तालाब के पास से रामकनाली गाँव के ही रहने वाले राहुल रवानी ,राकेश मंडल,सूरज,बिक्रम एवं काशीनाथ ने मिलकर लगभग 6 फुट लंबे अजगर सांप को पकड़ा ।जानकारी के अनुसार रामकनाली गांव की ही कुछ महिलाएं उक्त तालाब पर स्नान करने गई थी।
तभी एक महिला के पैर में यह अजगर सांप लपेटने लगा जब महिला की नजर अजगर पर पड़ी तो महिला के होश उड़ गए तभी दूसरी महिलाओं ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया महिलाओं की आवाज सुनकर वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा लेकिन इन्ही छः युवकों ने साहस का परिचय देते हुए उस महिला को अजगर सांप के चंगुल से छुड़ाया ।
623 total views, 1 views today