ग्रामीण sp पहुचे पहला कदम के बच्चों के बीच क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON: 7909029958
संतोष यादव
दिनांक 25 दिसम्बर 2018 मंगलवार के दिन नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय पहला कदम में हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण एस.पी.श्री अमन कुमार जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तथा बच्चों के साथ क्रिसमस केक काटकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।तत्पश्चात श्रीमती ख़ुशबू झुनझुनवाला जी के सहयोग से पहला कदम विद्यालय में स्थापित झारखंड के सबसे बङे फिज़ीयोथेरीपी सेंटर का उद्घाटन ग्रामीण एस.पी.सर तथा मारवाड़ी महिला समिति गोविंदपुर के श्रीमती रेणु दुदानी जी के द्वारा किया गया ।एस.पी.सर ने पहला कदम में स्थापित फिज़ीयोथेरीपी सेंटर का बखूबी जायज़ा लेते हुए कहा “कि विद्यालय के नये भवन में दिव्यांग बच्चों के लिए की गई व्यवस्था सराहनीय है ।पहला कदम की संस्थापिका अनीता जी तथा उनकी पूरी टीम को मैं शुभकामनाएं देता हूँ कि इस श्रेत्र में और भी कल्याणकारी कार्यों को अंजाम देते रहें।यहां मैंने देखा कि दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सभी कार्यकर्ता प्रयासरत है ।मेरा साथ सदा इन बच्चों के साथ रहेगा ।”आज के दिन बच्चों को सांता बनाकर सभी ने “जिंगल बेल”की धुन पर डांस किया ।सभी अतिथियों ने भी बच्चों के साथ खूब आनंदित होकर नृत्य किया।विद्यालय के बच्चों ने जगजीवन नगर में भ्रमण करते हुए चाॅकलेट वितरित की।तथा लोगों को क्रिसमस डे की शुभकामनायें दी।मौके पर मारवाड़ी महिला समिति गोविंदपुर के श्रीमती ईशा अग्रवाल, आज के कार्यक्रम के संयोजक मारवाड़ी महिला समिति सरायढेला के श्रीमती नीलिमा अग्रवाल, श्रीमती कविता अग्रवाल, श्रीमती अनु चौधरी,स्मिता मित्तल, श्रीमती मंजू देवी,श्रीमती रंजू गोयल तथा सेंट्रल हाॅस्पिटल के फिजीयोथेरिपीस्ट श्री जितेन्द्र कुमार तथा बिजय यादव उपस्थित हुए ।सभी ने पहला कदम की तमाम गतिविधियों का जायज़ लेते हुए कहा कि हमारा सहयोग सदैव इन बच्चों के साथ है ।बच्चों को स्वादिष्ट अल्पाहार वितरित किया गया ।शिक्षक अनवारुल हक़,सीमा चौहान, रंजना कुमारी, खुशबू कुमारी तृप्ता सलूजा तथा सभी शिक्षकगण का सक्रीय योगदान रहा ।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,214 total views, 1 views today