ग्रीन हाउस की टीम ने खिताब अपने नाम किया। क्लिक करें और जाने।
धनबाद। डिनोबिली सीएमआरआइ की वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस की टीम चैंपियन बनी। वहीं ब्लू हाउस की टीम रनरअप रही। बच्चों को चार ग्रुप में बांटकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन सिंफर के निदेशक डा. पीके सिंह ने किया। उन्होंने बचपन में अपने खेल के अनुभव को साझा किया। स्कूल के प्रिंसिपल जोसेफ के ए ने अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर सिंफर के वैज्ञानिक इश्तियाक अहमद, धनबाद थाना के इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे समेत अन्य थे। बच्चों के बीच टग ऑफ वार और एथलेटिक इवेंट का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय जूडो के लिए मैनेजर बने पप्पू कुमार
धनबाद। राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए धनबाद सरस्वती विद्या मंदिर के स्पोर्ट्स टीचर पप्पू कुमार को मैनेजर बनाया गया। गुजरात के नाडियाल में राष्ट्रीय स्कूल जूडो का आयोजन किया जाएगा।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।
614 total views, 1 views today