चंद्रवंशी समाज द्वारा सर्किट हाउस में श्रधांजलीं सभा का आयोजन किया गया।
धनबाद।सर्किट हाउस धनबाद में चन्द्रवंशी समाज के द्वारा स्व० धीरेन रवानी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। साथ ही दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना की गई। श्रधांजलि सभा को संबोधित करते हुये अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी महासभा के वरीय उपाध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि हत्या की सीबीआई जाँच के लिये हर कोशिश करूँगा और हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवा के दम लूँगा। धीरेन रवानी की हत्या के साजिशकर्ताओं को बेनकाब करना है।
अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी महासभा के जिला अध्यक्ष पुरषोत्तम कुमार ने कहा कि धीरेन की हत्या एक सुनियोजित तरीके से किया गया है। इस हत्या को पारिवारिक रंजिश देकर हत्यारों को लाभ पहुँचाया जा रहा है, जो कि गलत है । निश्चितरूप से धीरेन रवानी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर इनकी हत्या करवाई गई है। हत्या की सीबीआई जाँच होनी जरूरी हैं, ताकि हत्या से पर्दा उठ सके।कार्यक्रम में मुख्यरूप से विकास बजरंगी, नीलकंठ रवानी, राजीव रंजन रवानी, अक्षयवर सिंह,शैलेश सिंह, मगधेश सिंह, अमरजीत सिंह, चमारी राम, राजेन्द्र वर्मा, अशोक सिंह, छोटू सिंह, राजेश चंद्रवंशी, संजय रवानी, समीर रवानी, जयनाथ रवानी, जितेन्द्र कुमार, नन्दू, सोनी सिंह आदि शामिल थे।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★छायाकार:-संतोष कुमार यादव
947 total views, 1 views today