चलो धनबाद सन्तोष सिंह को बचाए ईलाज के लिए चाहिए 25 लाख
NTL NEWS
हर खबर आप तक
रिपोर्ट : सरताज
धनबाद: सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल होकर जिन्दगी और मौत के बिच जंग लड़ रहा है धनबाद का बेटा संतोष सिंह,अब आप की मदद ही उसको बचा पाएगी, , सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया था। वह बहुत गंभीर स्थिति में है। वह वेंटिलेटर में है और उसकी एक आंख चली गई है और उसे निकालने की जरूरत है। उनके फेफड़े रक्त के थक्कों से पूरी तरह से अवरुद्ध हो गए हैं। उनके शरीर की कई सर्जरी होंगी। उसके इलाज का कुल खर्च 25 लाख रुपिया है,अब उसके परिवार पर वो ताकत नही बची जो इतना बड़ा रकम लगा कर ईलाज करा सके,
NTL NEWS अप से अपील कर रहा है सन्तोष सिंह के ईलाज के आगे आए उसे और उसके परिवार को खुशी दे,
ऐसे करे मदद————–
KAPTAN SINGH
ACC NO,1486242008
Ifsc code CBIN0280083
BANK NAME CENTRAL BANK OF INDIA
UPI NU 9122888011
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच सच की बात
95,175 total views, 1 views today