चाइल्ड लाइन के निदेशक ने किया दिव्यांग बच्चों के स्कूल पहला कदम का निरीक्षण
धनसार (धनबाद ) में स्थिति दिव्यांग बच्चों के विशेष स्कूल पहला कदम में डायरेक्टर आॅफ चाइल्ड लाइन झारखण्ड संजय मिश्रा राँची से सर्वे करने आए।पहला कदम के कार्यकलापों को देखकर उन्होंने खूब प्रशंसा की।स्कूल के सभी ऐक्टिविटी का बारीकी से जायजा लिया।उन्होंने कहा कि मैंने अपनी लाइफ में ऐसी संस्था कभी नहीं देखी।
जहां इतने नि:स्वार्थ भाव से दिव्यांग बच्चों की सेवा की जाती है और वो भी उन बच्चों की जिनको अपनी लाइफ में न तीन वक्त की रोटी नसीब होती है,न ही एक बेहतर जीवन जी पा रहे हैं ।पहला कदम जो की इन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा,ट्रेनिंग तथा हर त्यौहार पर इन बच्चों के साथ खुशियाँ बांट रहा है ।वह अत्यंत ही सराहनीय है।
ऐसा सेवाभावी कार्य किसी सर्टिफिकेट का मोहताज नहीं होता हैं,यह तो दिल से किया जाता है ।श्री संजय ने कहा की पहला कदम की संस्थापिका अनीता अग्रवाल तथा उनकी पूरी टीम के इस परोपकारी तथा नि:स्वार्थ भाव से किए जा रहे कार्य को देखकर काफी खुशी होती है ।
इन बच्चों की उन्नति के लिए उन्होंने अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है और कहा कि समाज और सरकार को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को ऐसा परोपकारी कार्य करने के लिए तत्पर रहना चाहिए ।इस अवसर पर शंकर रवानी,अरविंद कुमार तथा पिंकी शर्मा भी उपस्थित थे।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★छायाकार:-संतोष कुमार यादव
760 total views, 1 views today