चाचा पर भुजाली से किया वार क्लिक करें और जानें।
गलफरबाड़ी : आपसी विवाद को लेकर को गलफरबाड़ी मोड़ के समीप चाचा व भतीजा आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच मारपीट हो गई। भतीजा सोनू खान व अन्य ने मिलकर 48 वर्षीय चाचा सुफियान अहमद की पहले पिटाई की फिर सर पर भुजाली से वार कर दिया। अहमद लहूलुहान हालत में ही गलफरबाड़ी ओपी पहुंचा। मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने घायल को पीएमसीएच भेज दिया। भतीजा व उसके साथियों के खिलाफ गलफरबाड़ी ओपी में शिकायत की है।
*कब और कैसे हुई घटना* घायल सुफियान ने बताया कि वह घर में नाश्ता कर रहे थे। तभी उसका भतीजा सोनू अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचा और गाली गलौज करने लगा। उसने मुझे घर से भाग जाने को कहा और कहा कि तुम्हारा यहां कुछ नहीं है। विरोध किया तो मारपीट करने लगे। मारपीट के क्रम में सोनू ने भुजाली से वार कर मुझे जख्मी कर दिया। उसने कहा कि वह आसाम में काम करता था। एक साल पूर्व वह गलफरबाड़ी पैतृक घर आया। ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। भतीजा चाहता है कि मैं आसाम चला जाऊं, ताकि मेरी संपत्ति व हड़प सके। गलफरबाड़ी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद आरोपी सोनू एवं उसके अन्य साथी फरार हो गए।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
न्यूज़ के लिए संपर्क करे: 7255805585
1,040 total views, 1 views today