चुनावी बिगुल बज चुकी है जाने अचार संगीता नियमो के बारे क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS .CON:7909029958 .santosh yadav
NTL/पटना:- आज 10 मार्च 2019 से चुनावी बिगुल बज चुकी है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दिल्ली के विज्ञान भवन में संध्या 5 बजे प्रेसवार्ता कर जानकारी दिया। उन्होंने पहले आदर्श आचार संहिता का नियम बताया और अपनी तैयारी के बारे में भी जानकारी साझा किया और कहा कि
* चुनाव के लिये की बैठकों का दौर चला, सुरक्षाबलों की तैनाती पर भी गंभीर विचार हुआ। मौसम और त्योहारों को भी ध्यान में रखा गया है। सभी एजेंसियों ओर पार्टियों से भी बात-चीत हुई। साथ हीं कहा कि चुनाव से पहले सभी प्रकार की परीक्षाएं खत्म हो जाएगी। फिर उन्होंने कहा कि 2014 में लगभग 81.5 करोड़ वोटर थे। लेकिन इस 90 करोड़ वोटर वोट डालेंगे। जिसमे की 1.5 करोड़ 18 से 19 वर्ष के युवा वोटर होंगे। 1.60 करोड़ वोटर नोकरी पेशे बाले वोटर होंगे।
आदर्श आचार संहिता का नियम व सूचनायें।
* सुबह 6बजे से रात्रि 10 बजे तक हीं लाउडस्पीकर बजा सकेंगें।
* संवेदनशील मतदान केंद्रों पर CCTV से निगरानी की जाएगी। और साथ हीं CRPF के जवान तैनात रहेंगे।
मतदान से लेकर मतगणना तक केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की तैनाती होगी।
* EVM पर प्रत्याशियों की फोटो होगी। और साथ हीं NOTA का भी विकल्प होगी।
* पहचान पत्र के लिए 11 विकल्प होंगे।
* पूरे भारत में 10 लाख मतदान केंद्र बनाए गये। सभी मतदान VVPAT होगी। और हर वोटर को वोटर पर्ची दिखाई जाएगी।
*VVPAT की निगरानी GPS से होगी। और सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी होगी।और साथ हीं संवेदनशील मतदान केंद्र पर CCTV कैमरे से निगरानी की जाएगी।
* चुनाव आयोग के कंट्रोल रूम 24 घंटे टोल फ्री नंबर के साथ सेवा में रहेंगे। और साथ हीं शिकायत करने के बाद अधिकतम 100 मिनट के अंदर अधिकारी जबाब देंगे। EVM की सुरक्षा पहले से ज्यादा कड़ी होगी।
* चुनाव आयोग ने पेड न्यूज पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस बार पेड न्यूज पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इतना कहते हीं चुनाव आयुक्त ने कहा कि इसी वक्त से पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू किया जाता है।
और कहा कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों मे होगी।
* पहली चरण की मतदान 11 अप्रेल को 91 सीटों पर 20 राज्यों में होगी इसकी नामांकन तिथि 19 मार्च से 25 मार्च तक होगी।
* दूसरी चरण की मतदान 18 अप्रेल को 97 सीटों (13 राज्यों) पर लिये वोट डाले जाएंगे।
* तीसरे चरण की मतदान 23 अप्रेल को 115 सीटों के लिये (14 राज्यों) वोट डाले जाएंगे।
* चौथे चरण की मतदान 29 अप्रेल को 9 राज्यों के 71 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।
* पाँचवे चरण की मतदान 6 मई को 7 राज्यों के 51 सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे।
* छठे चरण की मतदान 12 मई को 7 राज्यों के 59 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।
* सातवें चरण की मतदान 19 मई को 8 राज्यों के 59 सीटों के लिए वोट डाले जाऐंगे।
और 23 मई को नतीजे सामने आएंगे।
उत्तर प्रदेश, बिहार, और पश्चिम बंगाल में सभी सातो चरणों मे मतदान होगी।
मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, और ओड़िसा में चार चरणों मे मतदान होगी।
संवाददाता:- जितेन्द्र कुमार यादव
National Today Live Patna, Bihar
758 total views, 1 views today