चुनावी मैदान में धनबाद सीट से कांग्रेस के ये युवा नेता को मिल सकता है धनबाद सीट क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
खबर राजनीति जगत की
धनबाद :आगामी विधानसभा के लिए धनबाद सीट के लिए कांग्रेस के युवा नेता अनवर शमीम ने अपना आवेदन दिया में आप को बता दु की अनवर शमीम काफी वर्षों से पार्टी के लिए अपना खिदमत देते आ रहे है, अब देखना होगा क्या पार्टी इन्हें धनबाद सीट के लिए मैदान में उतार ती है या नही है। काफी लोकप्रिय है धनबाद में अनवर शमीम इससे पहले भी धनबाद सीट के लिए कांग्रेस नेता राशिद रजा अंसारी ने भी आवेदन दिया है अब तो पार्टी ही तय करेंगी धनबाद सीट में अल्फसंख्या को उतारे या और किसी अन्य को
ये भी पढ़े अनवर शमीम है कौन——–
धनबाद जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष है धनबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए दिया आवेदन दिया है। सबसे शिक्षित उम्मीदवार हैं और लंबे से समय से छात्र कांग्रेस युवा कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस की राजनीति से जुड़े रहे है पिछले 20 वर्षों से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय रहे है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
2,044 total views, 1 views today