चेतन ऑर्नामेंट्स ने अपनी वर्षगाँठ पर आभूषणों की खरीदारी पर दिया आकर्षक छूट।

धनबाद।न्यू चेतन ऑर्नामेंट्स ने अपने 37वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में ऑफर देने की घोषणा की हैं।प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चेतन ऑर्नामेंट्स के संचालक चेतन गोयनका ने कहा कि इस ऑफर के तहत 22 कैरेट हॉलमार्क सोने के आभूषण का मूल्य 29700 से घटाकर 26700 रुपये मूल्य प्रति 10 ग्राम की गई हैं।यानी की अगर आप खरीदारी करते हैं तो 10 ग्राम में 3000 रुपये और 100 ग्राम में 30000 रुपये की छूट पा सकते हैं।इसके अतिरिक्त भी कई तरह के लाभ जैसे डायमंड के आभूषणों की खरीद पर 100 प्रतिशत मेकिंग चार्ज फ्री एवं प्रत्येक डायमंड के आभूषण की खरीद पर एकानी सिल्वर बॉल बिल्कुल मुफ्त हैं।चाँदी के आभूषणों के मेकिंग चार्ज में 50 फीसदी की छूट हैं।ग्रहरत्न पर भी 20 प्रतिशत की भारी छूट दी जा रही हैं।यह ऑफर सिर्फ चार दिनों के लिए हैं।जो 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक ही हैं।अगर आप सोने के आभूषणों की बुकिंग में भी एडवांस्ड पेमेंट करना चाहे,तो कर सकते हैं।न्यू चेतन ऑर्नामेंट्स की नई शाखा अब गोविन्दपुर में भी खुल गयी हैं।यह शिवशम्भु प्लाजा जीटी रोड गोविन्दपुर बिहारी लाल चौधरी के बगल में स्तिथ हैं।जहाँ आप 22 कैरेट हॉलमार्क के शुद्ध सोने की खरीदारी कर सकते हैं।जिसकी कीमत पूरे भारतवर्ष में हर जगह मान्य हैं।चेतन ऑर्नामेंट्स में कई प्रसिद्ध कंपनियों के आकर्षक डिज़ाइन के गहने उपलब्ध हैं।यहाँ भारत सरकार द्वारा प्रमाणित 100 प्रतिशत हॉलमार्क के गहने आकर्षक डिज़ाइन के साथ उपलब्ध हैं।इसके अलावे इस प्रतिष्ठान में डी-डमास,सॉलिटेयर,रितुबेरी, इटालियन जी,विक्टोरिया,कुदनपोल्की आदि कंपनियों के गहने भी उपलब्ध हैं।चेतन ऑर्नामेंट्स के संचालक आयुष गोयनका ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ आभूषण बेचना नहीं हैं,बल्कि रिश्तों को कायम रखने के साथ ग्राहकों की संतुष्टि का भी ख्याल रखना हैं।शुद्ध सोने के आभूषण का मतलब हैं कि हॉलमार्क सोने के आभूषण।क्योंकि,शुद्ध सोने के आभूषण को हॉलमार्क ही प्रमाणित करता हैं।उन्होंने खास संदेश ग्राहकों को दिया कि सोना सुख दुःख का शादी हैं।इसलिए जब कभी भी सोने की खरीदारी सोच समझ कर और जाँच परख कर ही करनी चाहिए।

★रिपोर्टर सरताज खान

★छायाकार संतोष कुमार यादव 

998 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *