चोरों का आतंक 65 हजार नकद चोरी करके चोर फरार क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS:
धनबाद:सिंदरी: एसपीएम इंटर कॉलेज सिंदरी के उपप्राचार्य वीपी सिंह के बंद आवास का ताला तोड़कर अपराधियों ने रविवार को दिनदहाड़े लगभग पांच लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण व एक लाख 65 हजार नकदी की चोरी कर चलते बने। उपप्राचार्य रविवार को परिवार के साथ सुबह नौ बजे अपने रोहड़ाबांध स्थित आवास संख्या आरके – वन -216 में ताला लगाकर शक्ति मंदिर धनसार माता रानी की पूजा करने गए थे। वापस तीन बजे लौटने पर घर के मुख्य प्रवेश द्वार का ताला टूटा हुआ पाया। घर में प्रवेश करने के बाद आलमारी के ताले भी टूटे हुए देखे। घर के सारे सामान बिखरे पड़े थे। वीपी सिंह ने चोरी को लेकर सिंदरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में सोने के हार, चैन, कानबाली सहित लगभग पांच लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण और नकद एक लाख 65 हजार की चोरी का उल्लेख किया गया है। उपप्राचार्य ने कहा कि शनिवार को बैंक बंद होने के कारण कॉलेज का रुपये वह घर पर लेते आए थे। कहा कि कालेज के रुपये की भी चोरी होने से कर्जदार बन गए हैं। इसकी क्षतिपूर्ति उन्हें ही करनी होगी। सिंदरी थाना प्रभारी सह निरीक्षक अरविंद कुमार ने कहा कि मामले के खुलासा का प्रयास किया जा रहा है।
धनबाद का NO 1 NEWS पोर्टल नेशनल टुडे लाइव।
705 total views, 1 views today