छात्रा की हत्या के 12 घण्टों के बाद ही बैंक मोड़ पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।

मटकुरिया,धनबाद।मटकुरिया चैक पोस्ट के नजदीक बुधवार की सुबह 3 बजे घुरनिजोड़िया कॉलोनी में 15 साल की लड़की रिशु तिवारी की भुजाली से वार कर हत्या कर दी गयी।बीच बचाव में 10 साल का भाई रवि तिवारी भी घायल हो गया।धनबाद के पीएमसीएच में ईलाज चल रहा था।घटना के दस मिनट बाद ही बैंक मोड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुँची।आरोपी सुरेख कुमार विश्वकर्मा घनुआडीह झरिया का निवासी हैं।इससे पहले भी आरोपी छेड़खानी के मामले में दो बार जेल जा चुका हैं।जेल से छूटने के बाद ही आरोपी ने घटना को अंजाम दिया।पीड़िता के पिता अरविंद तिवारी ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं।

सिटी एसपी पीयूष पाण्डेय ने घटनास्थल पहुँच कर घटना का जायजा लिया।धनबाद पुलिस ने करीब 10 बजे ही आरोपी को धनसार नई दिल्ली मुहल्ले से धर दबोचा।धनबाद पुलिस की यह सफलता बहुत ही सराहनीय हैं।घर पर पड़ोसियों का देखते ही देखते भीड़ लग गयी।आरोपी चार वर्षों से पीछे पड़ा हुआ था।पहले मृत छात्रा को ट्यूशन पढ़ाया करता था।पर उसका आचरण देखकर उसे ट्यूशन पढ़ाने से मना कर दिया गया।वर्तमान में आरोपी कंप्यूटर रिपेयर करने का काम करता था।दीवार फांद कर आरोपी घर मे घुसा और जिस कमरे में माता पिता थे।उसे ताले से बन्द कर दिया।किचन के रास्ते से आरोपी उस कमरे में घुसा।जहाँ मृतक लड़की अपने भाई के साथ सो रही थी।

आरोपी सो रही लड़की पर भुजाली से वार करता रहा था।तभी उसका छोटा भाई जाग गया और वह शोर मचाने लगा था।आरोपी ने उसके भाई को घायल कर दिया।वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया।पड़ोसियों की मदद से पीएमसीएच ले जाया गया।जहाँ इलाज के दौरान ही लड़की की मौत हो गयी।लड़की के हाथ पैर में भुजाली से वार किया गया था।बाँह में वार करने की वजह से नस कट चुकी थी।जिसकी वजह से अधिक खून बह गया।यही मौत की वजह भी बनी।यह जानकारी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से पता चला।पोस्टमार्टम सुबह 10 बजे की गई थी।


हत्या के बाद ही पुलिस जाँच में जुटी।जाँच में यह बात पता चली की आरोपी का परिवार घनुआडीह झरिया में रहता हैं।बैंक मोड़ पुलिस न्यू कॉलोनी उसके मामा देव नारायण मिस्त्री के घर पहुँची।जहाँ आरोपी की माँ और बड़ा भाई रहता हैं।आरोपी के मामा बीसीसीएल में काम करते हैं।जबकि उसके पिता रामचंद्र विश्वकर्मा की मौत हो चुकी हैं।इस घटना से पूरे मटकुरिया में दहशत का माहौल बन गया हैं।आरोपी नई दिल्ली कॉलोनी से निकलने ही वाला था।तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

रिपोर्टर:-सरताज खान

★छायाकार:-संतोष कुमार यादव

 

4,142 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *