छात्रों की समस्या को लेकर एनएसयूआई धनबाद ने शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया
धनबाद। झारखण्ड एनएसयूआई की ओर से छात्रों की समस्या को लेकर धरना उपरांत शिक्षा मंत्री नीरा यादव का पुतला दहन किया गया एवं आगामी 15 सितम्बर को एसबीटीई राँची का घेराव किया जाएगा।
जिसमें मुख्य रूप से झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के सह-प्रभारी माननीय उमंग सिंघार,झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के कार्य समिति के सदस्य रवीन्द्र सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणव झा,कांग्रेस नेता रवीन्द्र कु० वर्मा,झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस (ओ०बी०सी० विभाग) के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह यादव, रितेश सिंह,संदीप कुमार(ककु), एनएसयूआई के शिवम सिंह, मुकेश कुमार, भास्कर झा, संदीप कुमार, कुमार सौरव, सुशील कुमार, गोपाल कृष्णा, क़ादिर अहमद सहित सैकड़ों एनएसयूआई के साथी एवं छात्र उपस्थित हुए।
★रिपोर्टर सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव
901 total views, 1 views today