छात्रों के भविष्य के लिए टेक्निकल छात्रसंघ करेगी घेराव क्लिक करें और जानें।

*टेकनिकल छात्र संघ राँची यूनिवर्सिटी में कुलपति का घेराव करेगी। बीटेक के लास्ट ईयर के छात्रों के उचित भविष्य के लिए ।

बीटेक के छात्रों विशेष मांग*

1)समर स्पेशल जल्दी लिया जाय।*

2)समर स्पेसल की तरह विंटर स्पेशल का भी लिया जाये।*

3)अकैडमिक कैलेंडर जल्दी से जल्दी जारी किया जाये।*

 *अभिषेक बैनर्जी*
9097671324

 टेक्निकल छात्र संघ के बैनर तले कुलपति का घेराव किया गया उस समय छात्रों न प्रो vc और एक्सएमनाशन कंट्रोलर भी वही थे बीटेक के फाइनल ईयर 2K14 के RTC,CIT और NILAI के छात्र थे।इस मे मुख्य रूप से संघ के उपाध्यक्ष अभिषेक बैनर्जी उपस्तित थे। छात्रों की समस्या ये थी की उनलोगो का लास्ट 8th सेमेस्टर का एग्जाम का डेट निकल दिया गया है और अभी तक समर स्पेशल का एग्जाम नही हुआ है ।छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पे ये आरोप लगाया की सुप्पलीमेंट्री को बंद कर के समर स्पेशल करने का अस्वासन दिया गया था प्रो vc ने लेकिन अभी तक कोई नोटिस नही मिला है और अगर छात्र 8th सेमेस्टर का एग्जाम दे देगे उसके बाद भी उनलोगों को डिग्री नही मिलगे क्यों की व्हो कुछ विषयों में फैल है।उसके बाद छात्रों की एक और असंका ये थी की अगर समर स्पेसल हुआ तो एक साथ 1st सेमेस्टर से ले कर लास्ट 8th सेमेस्टर तक का एग्जाम लिया जायेगा राँची यूनिवर्सटी एक सेमेस्टर का एग्जाम का रिजल्ट 3महीने लगा देती है तो एक साथ इतना एग्जाम का रिजल्ट दे सकेगी की नही छात्रों ने कहाँ जिस तरहा से समर स्पेशल हो रहा है उस तरहा से विंटर स्पेशल लिया जाये odd और even में इस से कुछ कम परेसानी का सामना करना पड़ेगा छात्रों को।कुलपति ने कहा विंटर स्पेशल करवाना संभव नही है और समर स्पेशल का डेट 10 से 15 दिन के अनार का जायेगा साथ ही कुलपति से खुद बताया 2k16 बैच का जो स्पेशल एग्जाम होने वाला है उसकी तयारी हो गई है और निफ्ट के डिरेक्टर से बात हो चुकी है।इस मे मुख्य रूप से अंकेश,नितेश,आनंद,सुधीर,मोहित,निर्मल,देवेन्द्र,राहुल,रवि पटेल,
सशि आदि लोग उपस्ति थे

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

न्यूज़ के लिए संपर्क करें : 7255805585

1,289 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *