छात्रों के हित में कही बड़ी बात : अरुण कुमार क्लिक करें और जाने।
NTL पटना:- 1 अगस्त 2018
राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी द्वारा रेलमंत्री श्री पीयूष गोयल जी को लिखे गए पत्र अनुसार केंद्र सरकार रेलवे की ग्रुप सी और डी की भर्तियों के लिए 9 अगस्त को आयोजित परीक्षाएँ की तिथि रद्द करते हुए नए सिरे से बिहारी परीक्षार्थियों के सुविधानुसार उनके गृह राज्यों में ही नए परीक्षा केंद्र आवंटित करने की अविलम्ब घोषणा करे अन्यथा युवा राजद बिहारी छात्रहित में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व केंद्र सरकार के खिलाफ सड़को पर उतर कर आंदोलन करेगी। छात्रों के हित में बोले बड़ी बात त श्री यादव ने कहा कि रेलवे ग्रुप सी और डी भर्तियों के लिए होने वाले परीक्षा में मुख्य रूप से आर्थिक रूप से कमजोड़ वर्ग के विद्यार्थी ही परीक्षा में शामिल होते है। ऐसे गरीब विद्यार्थियों के परीक्षा केंद्र को बिहार से हजारों हजार किलोमीटर दूर दूसरे राज्यो के चेन्नई,बेंगलुरु,मुम्बई और मोहाली,जैसे शहरों में दे दिया जाना निर्धन परीक्षार्थियों के लिए क्रूर मजाक है। केंद्र सरकार नही चाहती है कि बिहार के गरीब,पिछड़ा,दलित,कमजोड़ वर्ग के प्रगतिशील परिवार के छात्रों की सरकारी नौकरियों में भागीदारी हो और उनकी तरक्की हो,केंद्र की मोदी सरकार शुरू से ही छात्र,युवा और बिहार विरोधी है। बिहार के परीक्षार्थियों की परेशानियों के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की चुप्पी से साफ जाहिर होता है कि बिहार सरकार का भी केंद्र सरकार और रेलवे बोर्ड को मौन सहमति है। नीतीश कुमार जी को बिहारी परीक्षार्थियों और उनके परिजनों को होने वाली आर्थिक,मानसिक और शारीरिक परेशानियों से कोई मतलब नही है।
रिर्पोट जितेन्द्र कुमार
नेशनल टुडे लाइव
पटना
343 total views, 1 views today