छात्र के डूबने से हुई मौत,आक्रोशित परिजनों ने किया मुख्य मार्ग जाम।
नेशनल टुडे लाइव की रिपोर्ट। झारखण्ड की जीवन रेखा नाम से मशहूर दामोदर नदी में सावन के पहला सोमवारी काला सोमवारी साबित हुआ।धनसार धनबाद के रहने वाले धनसार बस्ती से 80 लोग स्नान करने के लिए झरिया के भौरा मोहलबनी नदी गये थे। जिसमें चार छात्र परिजन से दूर हट कर नहाने लगे।नहाने के दौरान चारो छात्र तेज बहाव में डूबने लगे। स्थानीय लोगों की मदद से तीन छात्रों को तो बचा लिया गया । पर राहुल नामक छात्र डूब गया।इसकी सुचना स्थानीय लोगो ने सुदामडीह पुलिस को दी। सुचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव की तलाश में जुट गये। आक्रोशित परिजनों ने झरिया पुरुलिया मुख्य मार्ग बिरसा पुल को जाम कर दिया। घंटो शव को तलाशने के बाद राहुल का शव मिला। जिसके बाद शव को लेकर सुदामडीह पुलिस ने पोस्मार्टम के लिये भेज दिया और परिजनों को समझा बुझा कर जाम को हटाया गया। लेकिन इस दौरान कई घंटो तीन थाना क्षेत्र होने के कारण पुलिस कार्रवाई में देर हुई।
849 total views, 1 views today