छेड़खानी का केस,वापस नही लेने पर हत्या हुई,अब हैं आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।
धनबाद ।कोयरीबांध निवासी छात्र सौरभ हत्या के मुख्य आरोपी कारू सहित विकास, सोनू और संटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
एक प्रेस कांफ्रेंस में सिटी एसपी पियूष पाण्डेय ने बताया की पिता रामचंद्र साव के बयान पर पुलिस ने बीती रात आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. जिसके बाद उन्हें ये सफलता मिली.
उन्होंने बताया की पुराने अदावत का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है. पूर्व में छेड़खानी का विरोध करने पर सौरभ के परिजनों ने न्यायालय में सीपी केस किया था.
केस को उठा लेने की धमकी लगातार सौरभ और उसके परिजनों को मिल रही थी. लेकिन पीड़ित पक्ष केस उठाने को राजी नहीं था जिसे लेकर कारू ने अपने तीन साथियो के साथ घटना को अंजाम दिया है.
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है हत्या में प्रयुक्त चाक़ू भी बरामद कर लिया गया है.
952 total views, 1 views today