जनता अब बीजेपी की चाल को समझ चुकी है__बाबुलाल मरांडी क्लिक करें और जाने।

 

NTL NEWS. CON:7909029958 .SANTOSH YADAV

धनबाद: झाविमो सुप्रिमो सह सूबे के पूर्व सीएम बाबुलाल मरांडी ने गुरूवार को मीडिया से बात करते हुए भाजपा और पीएम मोदी की जमकर बखिया उधेड़ी।मरांडी ने धनबाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2019 में महागठबंधन मिल कर चुनाव लड़ रही है।जनता अब बीजेपी की चाल को समझ चुकी है। 14 में से एक भी सीट पर बीजेपी नही जितने वाली है।रक्षा मंत्रालय से महत्वपूर्ण फ़ाइल चोरी होने की बात कहना बताता है कि राफेल डील में गड़बड़ी हुई थी।अगर पीएम ईमानदार हैं तो जांच से क्यों भाग रहे हैं।महागठबंधन में बिखराव की स्थिति को नकारते हुए कहा कि कोई बिखराव नही है चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले लोग अंत समय तक प्रयास करते हैं।
BJP की ये हालात है कि महागठबन्धन के नाम से ही पसीना छूट रहा है।राष्ट्रवाद का मतलब अगर समाज को आपस मे लड़ाने से है तो ऐसा राष्ट्रवाद भाजपा को ही मुबारक हो।संविधान के अनुसार विधायक या सांसद अपने हिसाब से जीत के बाद अपने नेता का चुनाव करते हैं।मरांडी ने राहुल गांधी के तारीफ में कहा कि ये उस परिवार से आते हैं जो देश के स्वंत्रता के लिए लड़ाई लड़ने में शामिल रहे हैं।मरांडी ने महागठंबधन के नेताओं पर जमानत के रहने का लगाए जा रहे आरोप पर कहा कि बीजेपी के अमित शाह और येदुरप्पा जैसे नेताओं को जेल जाना होगा बसर्ते जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए।बीजेपी चोरी और सीना जोड़ी दोनो करती है।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

448 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *