जनता मजदूर संघ सिन्दरी शाखा द्वारा मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया गया।
सिन्दरी।मनोहरटाँड़ बस्ती में सिन्दरी शाखा जनता मजदूर संघ के अध्यक्ष गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह के कार्यकर्ताओं के द्वारा मृतक श्यामापदो बनर्जी के परिजनों व उनके पिता मिरबु बनर्जी से उसके घर जाकर मिलें और दुःख व्यक्त किया।उन्होंने हर सम्भव उचित न्याय दिलवाने का आश्वासन भी दिया।उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में जनता मजदूर संघ हमेशा आपके साथ रहेगी।
इस मौके पर अजित मल्लिक,रामु मल्लिक,उपेंद्र कुमार,संजय सिंह,गुड्डु सिंह,राजेश महतो,मिठ्ठू मल्लिक,पप्पू मल्लिक,निमाई मल्लिक,शक्ति मल्लिक व समस्त ग्रामीण मौजूद थे।
1,089 total views, 1 views today