जन्मजात नहीं, नकली OBC है नरेन्द्र मोदी तेजस्वी ने नरेन्द्र मोदी के पिछड़े वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
NTL/पटना:- आज बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा। कल हीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुनावी संबोधन कहा था कि देश पिछड़े के हाथों में है। तब से हीं सियासी घमासान मचा हुआ है। बिना देर किये हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए निशाना साधा नरेंद्र मोदी जी नक़ली पिछड़े है। जन्म से लेकर 55 वर्ष तक वो अगड़े थे फिर एक दिन अचानक पिछड़े बन गए।
सच्चा, अच्छा और असली जन्मजात पिछड़ा कभी भी झूठा,बनावटी,मिलावटी,सजावटी और दिखावटी नहीं होता।
पिछड़ों को बेवक़ूफ़ समझे है का गुजराती महोदय?
क्या किए है पिछड़ों के लिए अगड़े महोदय?
फिर उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा कि प्रिय @narendramodi जी,
आप जन्मजात नहीं नक़ली ओबीसी है। और हाँ आपने चोरी की है। क्या किया है पिछड़ों के लिए?
PMO में एक भी अधिकारी OBC नहीं है।
देश में कोई VC, प्रोफ़ेसर OBC नहीं है।
किसी संवैधानिक संस्था का निदेशक OBC नहीं है। जातीय अनुपात में OBC का आरक्षण क्यों नहीं बढ़ाया?
संवाददाता:- जितेन्द्र कुमार यादव
National Today Live
1,025 total views, 1 views today