जमा मस्जिद के सदर अफजल खान ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ाने की सिफारिश की क्लिक करें जाने पूरी खबर

NTL NEWS

 

धनबाद।अंजुमन इस्लाहूल मुस्लेमीन जामा मस्जिद के सदर मो अफज़ल खान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ाने की सिफारिश की है। कमेटी के अध्यक्ष श्री खान ने मुख्यमंत्री से कहा है कि रमजान का महीना चल रहा है। 25 मई को ईद होना तय माना जा रहा है। लॉकडाउन की अवधि पूरा होते ही बाजार में खरीददारी को लेकर भीड़ होने लगेगी। ऐसे में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दें। साथ ही इस दौरान मार्केटिंग में भी कोई छूट नहीं दें। नहीं तो ईद की खरीददारी को लेकर बाजार में बहुत भीड़ हो जाएगी।

शहर से लेकर गांव तक के लोग बाजार में आ जाएंगे। शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पाएगा। इसलिए अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन आग्रह करती है कि किसी भी परिस्थिति में छूट नहीं दें।

फितरा की रकम 40 रुपये निर्धारित: अंजुमन इस्लाहूल मुस्लेमीन के सदर मो अफ़ज़ल खान ने बताया कि इस बार फितरा की रकम 40 रुपये तय की गई है । फितरा की रकम का निर्धारण उन्नत किस्म के गेहूं के भाव के बराबर तय की जाती है ।

जरूरतमंदों की करें मदद: श्री खान ने यह भी कहा है कि चूंकि इस बार कोरोना वायरस को लेकर इतने दिनों से लॉक डाउन है । ऐसे में रोज कमाने वालों के समक्ष रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसलिए इस बार फितरा व जकात की रकम से जरूरतमंदों की भी बढ़ चढ़ कर मदद करें।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

4,717 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *