जमीन विवाद हो सकता हैं पप्पू खान पर हुए जानलेवा हमलाकाण्ड की वजह।

पप्पू खान पर जानलेवा हमले की वजह हो सकती हैं जमीन विवाद।
वासेपुर,धनबाद।पप्पू खान पर जानलेवा हमला कुछ माह पहले ही ईद से ठीक एक दिन पूर्व हुई थी।पप्पू खान अपने परिवार के साथ शॉपिंग के लिए गए हुए थे।उसी समय अपराधियों ने पप्पू खान पर हमला किया था।जिसके तुरंत बाद से ही जिला पुलिस प्रशासन इस घटना को लेकर बहुत ही क्रियाशील रही हैं।अभी तक भी पुलिस लगातार इस घटना के अंजाम तक पहुँचने के प्रयास में लगी हुई।पप्पू खान के भाई मिस्टर खान भी न्याय की उम्मीद लिए बहुत ही प्रयासरत रहे हैं।वे कार्रवाई को लेकर हर सम्भव प्रयास करते रहें हैं।उन्होंने कहा कि वे जब तक इस घटना से जुड़े हर सख्स को सजा नहीं दिलवायेंगे।तब तक चैन की साँस नहीं लेंगे।मिस्टर खान ने बैंक मोड़ थाने में और भूली थाने में शिकायत भी दर्ज की हैं और उनके अनुसार यह पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ मालूम पड़ता हैं।

उन्होंने बताया कि शमशेर नगर,पण्डारपाला,आज़ाद नगर व वासेपुर के अन्य कई क्षेत्रों में फहीम खान व गोपी के लिए उनके आदमी जमीन की दलाली करते हैं।इन सबके अलावे रसीद महाजन भी ज़मीन के इस काले कारोबार में शामिल हैं।जितने भी विवादित जमीन हैं,वे सभी अधिकतर रसीद महाजन के ही नाम ही हैं।लेकिन,पूर्व बैंक मोड़ थाना के एएसआई संजय कुमार द्वारा यह उल्लेख किया गया कि रसीद महाजन जमीन कारोबारी नहीं बल्कि मछली व्यापारी हैं।जो कि बिल्कुल गलत हैं।मिस्टर खान ने बताया कि यह सभी जानते हैं और जाँच में यह पाया गया हैं कि जो भी विवादित जमीन हैं।जिस पर अभी काम चल रहा हैं या बन्द हैं।उन सभी विवादित ज़मीन क़ा संबंध रसीद महाजन से ही हैं।उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी उनके भाई पप्पू खान पर आरा मोड़ पर हमला किया जा चुका हैं तथा कई बार जमीन को लेकर धमकी भी दी जा चुकी हैं।चूँकि,रसीद महाजन पर उस समय कोई कार्रवाई नहीं हुई।जिस वजह से उसका मनोबल और भी बढ़ गया। ज़मीन के मालिक नहीं होने के बावजूद ये लोग फहीम खान और गोपी खान के नाम पर ज़मीन का काम कर जमीन मालिक से पैसे भी वसूलते हैं।ऐसे में मिस्टर खान की एक ही माँग हैं कि या तो प्रशासन यह बताये कि क्या रसीद महाजन सिर्फ मछली कारोबारी हैं।अगर हैं तो फिर विवादित जमीनों में उनका नाम कैसे आ रहा है?मिस्टर खान ने मीडिया को बताया कि रसीद पैसे वाला हैं और गोपी फहीम का फाइनेन्सर हैं।इस कारण से बैंक मोड़ थाना के पूर्व एएसआई संजय सिंह पैसा लेकर इसका नाम हटाने के लिए अपने सीनियर अफसर को गलत सूचना दिया हैं।अगर रसीद महाजन पर कार्रवाई नहीं होता हैं और ये जमीन का जबरदस्ती कब्जा जारी रहता हैं।तो फिर यह हत्याओं के खेल चलता रहेगा और पैसों के बल आरोपी बचते रहेंगे।

चूँकि, वर्तमान समय में पप्पू खान की हालत पूर्ण रूप से ठीक नहीं हुई हैं।इस वजह से मिस्टर खान ने कहा कि अभी पूरी जानकारी नहीं हो पा रही हैं कि किन किन ज़मीनों में विवाद चल रहा था और किन वजहों से उनके भाई पर हमला हुआ हैं?पूर्ण जानकारी उनके ठीक होने के बाद ही पता चलेगा और जो भी सख्स इस हमलाकाण्ड में शामिल हैं।वे किसी भी रूप में बच नहीं सकते हैं।उन्होंने यह भी कहा कि आज भले ही अपराधी बड़ी आसानी से अपराध को अंजाम देते हैं।पर,कानून से बच नहीं सकते हो आप,मुझे कानून पर भरोसा हैं।बस इंतजार हैं मेरे भाई पप्पु खान के ठीक होने का।फिर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।अंततः उन्होंने कहा कि अभी जो भी लोग इल्ज़ाम लगा रहे हैं।सभी स्वयं सच कहेंगे।क्योंकि,सच झूठ के खेल में झूठ पहले सामने आता हैं।पर सच से सब हमेशा के लिए साफ हो जाता हैं।

1,093 total views, 1 views today

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *