जमुई में जाने जा रही है सांसद गोआ में पार्टी कर रहे है, क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS .CON:7909029958. SANTOSH YADAV
बिहार अपडेट
में इन्सेफ्लाइटिस से मौतों के बीच महिला कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने बिहार के जमुई से एलजीपी सांसद चिराग पासवान की गोवा की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर इन तस्वीरों के साथ सांसद पर आरोप भी लगाया है।कैप्शन में लिखा है ‘ये है मौसम वैज्ञानिक रामविलास पासवान के चिराग, बिहार जमुई से सांसद चिराग। हर घंटे मासूम मर रहे है, ममता बिलख रही है और पूरा सूबा सिसक रहा है सैकड़ों घर के चिराग बुझ गए। उधर पीएम नरेंद्र मोदी जी के गठबंधन के चिराग गोवा को जश्न के साथ रौशन कर रहे थे।’
साथ में हैं टीवी स्टार: कांग्रेस नेता द्वारा शेयर की तस्वीर में बॉलीवुड अभिनेत्री करिशमा तन्ना और मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर नजर आ रही हैं। टीवी अभिनेत्री मोना सिंह और अन्य कालाकार नजर आ रहे हैं।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,550 total views, 1 views today