जहरीली गैस का हुआ रिसाव, जमीन धंसने से 6 घरों में पड़ी दरारें क्लिक करें और जाने।  

 

NTL NEWS. CON:7909029958. Santosh yadav

धनबाद के झरिया में शनिवार को जमीन धंसने से करीब 6 घरों में दरारें पड़ गई. इस दौरान जहरीली गैस का भी रिसाव होने लगा, जिससे लोगों में दहशत फैल गई.
धनबाद: कोयलांचल के झरिया इलाके में आए दिन जमीन घसने से स्थानीय लोग दहशत में हैं. शनिवार को भी झरिया में जमीन घसने से करीब 6 घरों में दरारें पड़ गई. इस दौरान जहरीली गैस का रिसाव भी होने लगा. वीडियो में देखें पूरी खबरगौरतलब है कि बरसात के दिनों में झरिया इलाके में जमीन घसने की घटनाओं में तेजी आ जाती है. इससे कई बार जानमाल की क्षति होती है. शनिवार को जमीन घसने के बाद आस-पास के लगभग आधा दर्जन मकानों में दरारें पड़ गई है, जिससे लोग दहशत में है. हालांकि जहरीली गैस का रिसाव बोहद ही तेजी से हो रहा है. आए दिन इस प्रकार की घटना घटती रहती है, लेकिन बीसीसीएल लापरवाह है. अगर प्रबंधन ने समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो किसी दिन बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

750 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *