जहरीली शराब पीने से एक कि मौत,दो गंभीर अवस्था में अस्पताल में हुए भर्ती।
झारखंड।गुमला में जहरीली शराब पीने से एक भाई की मौत, दो गंभीर, अस्पताल में भर्ती।
गुमला सदर थाना के हुरहुरिया गढ़टोली गांव में शनिवार की रात को तीन भाइयों ने बैठकर एक साथ जहरीली शराब पी, इसमें देर रात को जहरीला शराब पीने से कार्तिक उरांव (35 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि उसके दो चचेरे भाई डहरू उरांव व बुधराम उरांव की स्थिति नाजुक है. दोनों को रविवार की सुबह को गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन स्थिति खराब होने के कारण दोनों को गुमला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. बताया जा रही है महुआ शराब में ज्यादा केमिकल मिला दिया गया था. जिस कारण शराब जहरीला हो गया.
मृतक के भाई सुमित उरांव ने कहा कि कार्तिक उरांव अपने घर में महुआ शराब बनाया था. पर्व को लेकर डहरू उरांव व बुधराम उरांव शराब पीने कार्तिक के घर पहुंचे थे. शाम को तीनों ने एक साथ बैठकर शराब पी. कार्तिक सबसे ज्यादा शराब पीया था. इसलिए जहर का असर उस पर ज्यादा पड़ा. रात दस बजे के बाद तीनों की स्थिति खराब हो गयी. अचानक रात 12 बजे कार्तिक की मौत हो गयी. डहरू व बुधराम की स्थिति रात को ही खराब हो गयी थी. लेकिन रात को दोनों को अस्पताल लाने के लिए गाड़ी नहीं मिली. इसलिए सुबह को दोनों को अस्पताल लाया गया.
840 total views, 1 views today