जानिए कैसे GN कॉलेज में रोड़ सेफ्टी के बारे बच्चों को जागरूक किया गया। क्लिक करें और जाने।
धनबाद: GN कॉलेज में सड़क सुरक्षा पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी (यातायात), रोड सेफ्टी सेल के मैनेजर शुभांकर मित्रा अपने सहयोगी पुष्कर कुमार और विवेक साव के साथ शामिल हुए। थाना प्रभारी (यातायात) श्री माणिक चंद मुर्मू ने उपस्थित छात्रों से सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने का अनुरोध किया और लाइसेंस के साथ जरूरी डाक्यूमेंट्स के बिना वाहन नहीं चलाने का निर्देश दिया। रोड सेफ्टी (पी आई यू) मैनेजर शुभांकर मित्रा ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के दस स्वर्णिम नियमों के पालन करने का शपथ दिलाया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पुष्कर कुमार ने सड़क दुर्घटनाओं के कुछ रियल फुटेज दिखाये और जिले में बीते दिनों में हो चुकी सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए ऐसी दुर्घटनाओं से सभी को सिख लेने की बात कही। देश में बीते वर्षों में हो चुके सड़क दुर्घटनाओं के चौकानें वाले आंकड़े बताये गए और इसके रोकथाम के लिए सभी को एक साथ मिलकर गंभीरता से काम करने की बात कही गयी। कार्यक्रम में मौजूद एन सी सी के एक कैडर, दो छात्रों और एन टी एल की समाचार संपादक सुधा विश्वकर्मा ने सड़क दुर्घटनाओं के सच्ची घटनाओं को बताकर सभी से इसके पालन करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्रोफेशर श्री संजय प्रसाद ने सभी से सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक रहने और इसके अनुपालन का अनुरोध किया।
धनबाद का नंबर 1 न्यूज पोर्टल
नेशनल टुडे लाइव।
965 total views, 1 views today