जाने क्या कह गए बीजेपी के दिग्गज नेता क्लिक करें और जानें।
NTL पटना:- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा दिनांक 13/6/018 की संध्या 5:00बजे से दिए गए दावत ए इफ्तार पार्टी में बिहार के तमाम राजनीतिक हस्तियां शामिल उन मे से एक फिल्म अभिनेता सह राजनेता वर्तमान पटना सीटी से बीजेपी के कद्दावर सांसद श्री शत्रुघन सिन्हा जी शामिल हुए इफ्तार पार्टी के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि हमारा आगला सिचुएशन कोई भी हो पर लोकेशन वही होगा।उन्होंने 2019की आम चुनाव को लेकर साफ करते हुए बोले की काँग्रेस हो या राजद लेकिन लड़ूँगा पटना सीटी से हीं और साथ हीं तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के इस आयोजित पार्टी को शानदार और जबरदस्त बताया। आगे और बताते चलें कि बिहार में बड़े भाई और छोटे भाई को साफ करते हुए बताया कि बड़े भाई लालू प्रसाद यादव हैं और रहेंगें बात रही नीतिश कुमार जी की तो वो हमें भी बड़े भाई हीं बोलते हैं इसलिए नीतिश जी हमलोग के छोटे भाई हैं। वहीं बिहार की सबसे बड़े चेहरे नीतिश हैं या नरेन्द्र मोदी इस पर जबाब देते हुए उन्होंने कहा की एक चेहरा मैं भी हुँ। और उन्होंने नीतिश कुमार पर कोई भी व्यतिगत टिप्पनी. करने इनकार किया। आगे उन्होने बोला की मैं मुद्दों पे बात करता हुँ। नीतीश कुमार मुझे अपना बड़ा भाई मानते हैं। तो मैं भी उनको अपने छोटे भाई की तरह मानता हुँ। उन्होंने ये भी कहा कीलालू प्रसाद से मेरा पारिवारिक रिश्ता है इसे राजनीतिक रंग ना दिया जाय। वहीं तेजस्वी यादव को ब्रिलिएन्ट ब्वॉय बताया तो तेजप्रताप यादव को परिपक्कव बताया।।
(जितेन्द्र कुमार ) …….. नेशनल टूडे लाईव पटना।
www.nationaltodaylive.com
839 total views, 1 views today