जिंदगी मौत से लड़ रहा आयुष कुमार ईलाज के लिए चाहिए 20 लाख पिता के पास कुछ नही आयुष की जिंदगी के लिए करें मदद
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
रिपोर्ट: सरताज
धनबाद का मासूम बच्चा जो जिंदगी मौत से अपनी जंग लड़ रहा है। जी हा में आप को बता दु की आयुष कुमार जो पिछले 3 महीने से कैंसर जैसी बीमारी से जंग लड़ रहा है।
उसके पिता रत्नेश कुमार जो कपड़े का दुकान चलाते है पुराना बाजार में बेटे के इलाज के लिए उसने अपनी सारी पूंजी लगा दी अब उसके पिता के बाद अपने बेटे के इलाज के लिए उतना रकम नही है अपने जिगर के टुकड़े को बचाने के लिए उनके पास रकम नही।
ये भी जाने उस बच्चे को क्या बीमारी है————–
ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहा है मुम्बई के TMH हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। जहाँ डॉक्टरों ने उसे बॉन मैरो ट्रांसप्लांट कराने का सुझाव दिया।
उसके करने में 2000000 लाख का रकम खर्च होगा, तब ही उस बच्चे की जान बच सकता है।
करो आयुष के लिए मेहनत हमारा धनबाद, नेशनल टुडे लाइव अपने पाठकों से अपील कर रहा इस मासूम बच्चे के जिंदगी के लिए आगे आये 20 लाख रुपिया करें उस बच्चे की ओर जिंदगी बचाने के लिए एक प्रयास आयुष कुमार की जिंदगी के लिए।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
2,585 total views, 1 views today