जिप अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई ने गाँवो में घूमकर लोगों से सदस्यता की अपील।

निरसा ।इस व्यस्त जिंदगी में एक तरफ अपने कार्य को देखते हुए जिप अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई ने पूरे निरसा विधानसभा क्षेत्र के रंगामाटी पंचायत के चारघरा , चकलता, विजय पूर ,भागाबाँध पंचायत, घाघरा पंचायत, बेनगोड़िया पंचायत के सभी गांव गांव , सभी पंचायतो में जा कर टाइगर फ़ोर्स सदस्यता ग्रहन करने के लिए लोगो को प्रोत्साहित किया । आपको बता दे कि जिप अध्यक्ष गोराई के नेतृत्व में प्रतिदिन सभी पंचायतों में जाकर ग्रामीणों से उनके समस्यायों से रूबरू होकर उसके समस्याओं पर विचार करते हुए टाईगर फ़ोर्स के साथ चलने की बात की।उन्हें टाईगर फोर्स की सदस्यता ग्रहण करने की अपील की ।गोराई ने बताया कि निरसा को टाईगर फोर्स को गठित कर के भ्रष्टाचार मुक्त करना है । निरसा क्षेत्र के सभी वर्गों के युवाओं ने बताया कि हमारे बीच बहुत सारी समस्याये है।जो आज तक किसी पार्टियों ने सहयोग नही किया।जिसके कारण हम सभी टाइगर फ़ोर्स सदस्यता ग्रहण करना चाहते है ।

687 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *