जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा धनबाद एसडीओ को शुभकामना के साथ दी गयी विदाई।
निरसा।धनबाद एसडीओ राकेश कुमार का तबादले को लेकर जिला चैम्बर ने विदाई दी। राकेश कुमार ने बमुश्किल 6 महीना धनबाद में अपनी सेवा दी।कम समय मे ही अपने मिलनसार व्यवहार और कार्य के प्रति इच्छा शक्ति और समर्पण से धनबाद वासियों के दिलों में अपनी जगह बनाई।राकेश कुमार का असमय तबादला अत्यन्त दुखद हैं।
राकेश कुमार को भविष्य के लिए धनबाद जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं।
★रिपोर्टर सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव
727 total views, 1 views today