जिला परिसद अध्यक्ष रोबिन गोराई के पत्नी ने खाया जहर क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS CRIME
धनबाद:निरशा थाना छेत्र के पथरकुआ पंचायत के रहने वाली अनिता गोराई ने अपने पारिवारिक कलह के कारण आज जहर खा ली है वहीं परिवार वालो ने जब देखा तो उन्हें फ़ौरन धनबाद के पी एम सी एच ले कर आये पर उन्हें जालान रेफर कर दिया गया और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
आप को बतादे घटना की सूचना ग्रमीणों ने पुलिस को दी मौके पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली,,,,
अनिता गोराई रोबिन गोराई की पत्नी है,रोबिन गोराई जिला परिषद अध्यछ है वहीं लोगो की माने तो पारिवारिक विवाद के कारण मुखिया अनिता गोराई ने गुस्से से खा ली थी जहर हालात गंभीर होते देख परिजनों ने लाया धनबाद।
फिलहाल धनबाद के जालान हॉस्पिटल में मुखिया अनिता गोराई का का चल रहा है इलाज और वहीं मौके पर पुलिस भी है मौजूद ताकि मुखिया अनिता गोराई अपने होस में जब आ जाये तो बयान ले सके।
नेशनल टुडे लाइव धनबाद का NO 1 न्यूज पोर्टल।
702 total views, 1 views today