जिले में अव्वल रही जियाफा आफरीन क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS .CON:7909029958. SANTOSH YADAV
बोकारो। (बबलू कुमार)जैक की ओर से जारी मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में बोकारो जिले की छात्राओं का दबदबा रहा।परीक्षा में इस बार 30,354 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 20,664 को सफलता मिली ।
जैक की ओर से जारी मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में बोकारो जिले की छात्राओं का दबदबा रहा। इस बार जिले का परीक्षा परिणाम 68.77 प्रतिशत रहा।परीक्षा में इस बार 30,354 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें 20,664 को ही सफलता मिल सकी। जिनमें प्रथम स्थान 5,470 छात्राओं ने प्राप्त किया, जबकि 5,273 छात्र भी प्रथम रहे। द्वितीय स्थान में भी 4,529 छात्रा और 4,422 छात्र रहे जबकि तृतीय स्थान में 489 छात्र और 481 छात्रा रहे। बोकारो स्टील प्लांट के उत्तरी विस्थापित क्षेत्र के पिपराटांड गांव की रहने वाली जियाफा आफरीन ने प्रथम स्थान लाकर पूरे राज्य में बोकारो का मान बढ़ाया है. जियाफा बोकारो जिले के कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चास में पढ़ाई करती थी। जिले में इस बार रहे टॉप टेन के रैंक मे जियाफा अव्वल रही। जिसे 95.20 प्रतिशत अंक मिला है,जबकि द्वितीय स्थान पर हाई स्कूल चंदनकियारी के राहुल कुमार शर्मा को 94 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर हाई स्कूल बरमसिया चंदनकियारी के अंतरा कुमारी को 93.60 प्रतिशत, चौथे स्थान पर हाई स्कूलचंदनकियारी के विकास स्वर्णकार को 93.40 प्रतिशत, पांचवे स्थान पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनाबाद चास के सुखेदव महतो को 93.40 प्रतिशत, छठे स्थान पर कार्मेल स्कूल बोकारो थर्मल के गौरव कुमार को 93.40 प्रतिशत, सातवें स्थान पर इसी स्कूल की खुशी कुमारी को 93.40 प्रतिशत, आठवें स्थान पर बिरसा सरस्वती विद्या मंदिर चंद्रपुरा के पियूष कुमार को 93.20 प्रतिशत, नौवें स्थान पर पहलू हाई स्कूल रानीपोखर चास के विशाल कुमार को 93 प्रतिशत और दसवें स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर चंद्रपुरा के विशाल कुमार 92.80 प्रतिशत अंक पाकर रहें।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
986 total views, 1 views today