जीवन ज्योति के दिव्यांग बच्चों ने आचार्य विनोबा भावे की जयंती मनाई।

धनबाद।रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,धनबाद इकाई के द्वारा आचार्य विनोबा भावे की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विनोबा भावे के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। उसके उपरांत जीवन ज्योति की प्राचार्या अपर्णा दास को एबीवीपी की ओर से पुष्प देकर सम्मानित किया गया।

अपर्णा ने विनोबा भावे के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विनोबा भावे का पूरा जीवन ही प्रेरणाश्रोत है और हम सभी को उनके दिखाए गए आदर्शों पर चलते हुए एक समरस समाज का निर्माण करना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक अमन अभिषेक ने एबीवीपी के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए जीवन ज्योति के द्वारा दिव्यांगों हेतु किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी विद्यालय के साथ जुड़ कर उनके उत्थान के लिए कार्य करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। एबीवीपी के द्वारा बच्चों के बीच कॉपी, कलम एवं चॉकलेट बाँटे गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में एबीवीपी से अमन अभिषेक, मधुसूदन,सचिन दुबे, आशिष, नीतीश एवं जीवन ज्योति विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्टर:-सरताज खान

◆छायाकार:-संतोष कुमार यादव

1,760 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *