जीवन ज्योति दिव्यांग स्कूल के बच्चें अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके रैली निकाली क्लिक करें और जाने।
धनबाद: रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय, जीवन ज्योति, में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांगता के प्रति समाज मे जागरूकता फैलाने हेतु एक जनजागरूकता रैली, वॉक टू फ्रीडम रैली का आयोजन किया गया। रैली को श्री चंद्रशेखर अग्रवाल (मेयर, धनबाद) ने रैली को जीवन ज्योति विद्यालय प्राँगण से झंडा दिखा कर रवाना किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी हमारे समाज का मुख्य हिस्सा है और इन्हे समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य हम सब का है और यह काम रोटरी क्लब जीवन ज्योति विद्यालय के द्वारा बखूबी कर रही है। रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के अध्यक्ष पार्था सिन्हा ने कहा कि निःशक्त बच्चों को सशक्त बनाना ही हमारा उद्देश्य है। स्कूल की प्राचार्या अपर्णा दास ने कहा कि आज के दिन लोगों में दिव्यांगता के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए हम लोगों को ये बताने की चेष्टा कर रहे है कि ये विशेष बच्चे हम सब के समान है और कुछ मामलों में तो ये हम सब से भी आगे और सबल हैं इन्हें बस सही मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण की आवश्यकता है जिसे हमलोग करने का प्रयास कर रहे हैं। बच्चों ने प्लेकार्ड के द्वारा लोगों से अपील किया। प्लेकार्ड पर विभिन्न स्लोगनों जैसे:- आई एम डिफरेंटली एबल्ड, आई चूज नॉट टू प्लेस डिस इन माई एबिलिटी, हमे सहानुभूति नही अवसर दें, में निःशक्त हूँ तो क्या मैं भी समाज का हिस्सा हुन, माई एबिलिटी इस स्ट्रांगर दैन माई एबिलिटी आदि के द्वारा लोगों से अपील किया। इस रैली में धनबाद ब्लाइंड स्कूल, जीवन ज्योति, दिल्ली पब्लिक स्कूल इंटरैक्ट क्लब, कार्मेल इंटरेक्ट क्लब, जी जी पी एस, रोट्रेक्ट क्लब के लगभग200 बच्चों ने हिस्सा लिया। रैली बेकरबांध, डी आर एम आफिस होते हुए यूनियन क्लब में समाप्त हुआ। रैली की शुरुआत में बच्चों ने सभी को निःशक्तता सशक्तिकरण के प्रतीक स्वरूप नील एवं पिले रंग का रिबन सब को लगाया। रैली के उपरांत बच्चों को रोटरी क्लब की ओर से सभी को जूस, चिप्स , मिठाइयाँ एवं स्वादिष्ट भोजन करवाया गया। आज के कार्यक्रम में रोटरी क्लब के पार्था सिन्हा, तजेंद्र सिंह, रवि अग्रवाल , अंजू गंडोत्रा, मिनाक्षी खेमका, नीता सिन्हा, सीता परकरिया, समीर सरकार एवं जीवन ज्योति विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।
1,763 total views, 3 views today