जूली बाजी की एक प्रयास जामिया नगर में होगा विकास क्लिक करें जाने पूरी खबर
धनबाद: वार्ड संख्या 14 की पार्षद उम्मीदवार सह समाजसेविका जूली परवीन एवं ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस झारखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने बिजली विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता से उनके करकेंद स्थित कार्यालय मे मुलाकात की तथा अपना मांग पत्र उन्हें सौंपा। आवेदन के माध्यम से बताया गया की जामिया नगर जो करकेंद उपखंड मे आता है वहां आज के समय मे 200 केवी का ट्रांसफोर्मेर है जिस पर लगभग 400 केवी का लोड है। इस कारणवश प्रतिदिन लोगों को लो वोल्टेज जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है जिससे आम जनजीवन काफी प्रभावित होती है। साथ ही आवेदन मे यह भी लिखा हुआ है की उस क्षेत्र के अधिकांश बिजली के खंबे बहुत ही जर्जर अवस्था मे हैं जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। वार्ड संख्या 14 की पार्षद उम्मीदवार सह समाजसेविका जूली परवीन ने बिजली विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता से आग्रह किया की कृप्या कर शीघ्र उक्त क्षेत्र मे नया ट्रांसफोर्मेर एवं पोल लगाने की कृपा करें। इस बाबत बिजली अधिकारी ने आश्वस्त किया है की सभी मांगों की पूर्ति होगी और इन सारी समस्याओं का शीघ्र निदान होगा।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
5,646 total views, 1 views today