जेल में विधायक संजीव सिंह को हुई भूलने की बीमारी क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON: 7909029958
NTL: धनबाद पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड मामले में जेल में बंद झरिया विधायक को रिनपास भेजा गया धनबाद जेल के आस पास आज कड़ी सुरक्षा और बुलेटप्रूफ गाड़ी से जाँच कराने गए रांची।
मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरो ने कुछ विशेष टेस्ट के लिए दी थी सलाह।मेंमोरी लॉस बीमारी एमनेशिया से ग्रसित है विधायक संजीव सिंह को धनबाद कोर्ट से रांची भेजने की मिल चूंकि थी स्वीकृति।
आप को बतादे…….!
पिछले 11अप्रैल2017 से जेल में बंद है झरिया विधायक संजीव सिंह ।21 मार्च 2017 को पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगो की हुई थी हत्या।
वहीं रांची ले जाने क्रम में धनबाद जेल के पास पास अहले सुबह से ही उनके समर्थकों की लगी थी गाड़ियां वहीं उनकी गाड़ी निकलते ही समर्थकों ने भी उनके साथ हुए रवाना।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
2,097 total views, 1 views today