जेवीसीएम बैठक में अध्यक्ष ने कहा विद्यायक व सांसद को नहीं हैं जनता की चिंता
झरिया। झारखंड विकास छात्र मोर्चा की बैठक सोमवार को हनुमानगढ़ी बनियाहीर में हुई। जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन झरिया को उजाड़ने की दिशा में कदम बढ़ा चुका है। धनबाद के सांसद व झरिया विधायक की चुप्पी यह दर्शाती है कि इन्हें आम जनता और छात्रों की चिंता नहीं है। सिर्फ कुर्सी का मोह है। इनकी चुप्पी बताती है कि झरिया की यह स्थिति होने में इनकी भी सहमति रही है। झरिया बंद के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
सरकार से मांग की कि इसकी न्यायिक जांच हो और दोषी पुलिस अधिकारियों बर्खास्तगी की कार्रवाई हो। कॉलेज का स्थानांतरण रोका जाए। विनोद पासवान, कयूम अंसारी, शाने रहमत, राजीव कुमार राजा, अनिल यादव, अमित नोनिया, विकास यादव, विवेक कुमार, प्रदीप यादव, बबलू अंसारी, पिंटू साव, मुन्ना यादव, सोनू, रघु पासवान, मनीष कुमार, अभय सिंह, जेडी खान, इंद्रजीत बाउरी आदि थे।
886 total views, 1 views today