जेसी मल्लिक रोड में सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार की मनमानी क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
एक सच्चाई आप के सामने——
धनबाद: नगर निगम एक तरफ हर सुविधाओं की बात करता है,
दूसरी तरफ वार्ड NO 26 में सड़कों पर पानी रहता था जिस्से वहा के लोगों को चलना मुश्किल हो गया है।
जनिये विस्तार से पूरा मामला—- ——-
वार्ड नंबर 26 जेसी मल्लिक रोड में सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार की उदासीनता देखने को मिल रही है। सड़क बनाने के पूर्व खुदाई कार्य लगभग 15 दिन पहले शुरू हुई, लेकिन लगभग 30 मीटर की सड़क खुदाई कार्य के बाद 1 सप्ताह कार्य स्थगित रह कार्य स्थगित रह रहा है इसी तरह से लगभग 60-70 मीटर के कार्य करने में इन्हें 15 दिन से ज्यादा लग गया ।यह सिर्फ खुदाई कार्य है अभी सड़क निर्माण कार्य बाकी है। मोहल्ले में रहने वाले घरों के सामने सड़क खुदाई हो जाने के कारण नगर निगम का सप्लाई पानी का पाइप भी टूट गया है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जब सप्लाई पानी खुल जाता है तो खुदी हुई सड़क तालाब में परिवर्तित हो जाता हैं । जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है , मोहल्ले में एक प्राइवेट स्कूल है , स्कूल के बच्चे को भी आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । वाहनों का आवागमन भी बंद है। इस सड़क निर्माण कार्य से महज 100 मीटर दूरी में नाली निर्माण कार्य हुआ था, लेकिन वहां भी लगभग एक महीना तक लोगों को इस तरह का दिक्कतों का सामना करना पड़ा और वह नाली अभी आधा ही बना हुआ है और उसको मुख्य नाली से जोड़ा नहीं गया । उस अर्ध निर्मित नाली निर्मित नाली को बीच रास्ते में ही बंद कर दिया गया है ।
अब देखना यह है कि नगर निगम के ठेकेदारों की उदासीनता के कारण जेसी मल्लिक रोड नेपाल काली मंदिर के निकट मोहल्ले वाले को और कितने दिनों तक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
NATIONAL TODAY LIVE
717 total views, 1 views today