जॉन अब्राहम को मानते हैं अपना रोल मॉडल,मिस्टर इंडिया बनने का हैं लक्ष्य ।
■ युधिष्ठिर महतो(कुमार युडी)।
हीरापुर,धनबाद।जॉन अब्राहम को अपना रोल मॉडल मानने वाले रोहित कु. पासवान उन्ही की तरह ग्लेमर की दुनिया में नाम कमाना चाहते हैं।विस्तीपाड़ा हीरापुर निवासी रोहित को बचपन से ही मॉडलिंग का शौक रहा हैं।टीवी पर एक्टर एक्ट्रेस को देखकर प्रभावित हुए।खास कर जॉन अब्राहम को देखकर।बीटेक और एमबीए करने के साथ-साथ अपने मॉडलिंग के शौक को भी जारी रखा।घर से कोई भी दबाव नहीं रहा।सबने खूब सहयोग किया।2016 में यूनियन क्लब में आयोजित कार्यक्रम मिस्टर एंड मिस धनबाद में भाग लिया।जिसके जज मिस एशिया रह चुकी अस्विनी लाला ने रोहित को मिस्टर मारचो के टाइटल खिताब से नवाजा।इसके बाद 2017 में मिस्टर एमबीए का खिताब भी अपने नाम किया।जीत का यह सिलसिला यही नहीं रुका आगे जारी रखते हुए रोहित ने सितारों की खोज में भी विनर रहें।
रोहित अपनी फिटनेस को लेकर ज़्यादा ध्यान नहीं देते हैं।एक आम आदमी की ज़िंदगी ही जीते हैं।बस सुबह शाम जिम जाया करते हैं।कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की बात करें तो कोई भी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल रोहित नहीं करते हैं।पर भविष्य में मिस्टर इंडिया में भाग लेकर यह खिताब अपने नाम करना चाहते हैं।जिसके लिए यह काफी मेहनत भी कर रहें हैं।जिस तरह जॉन अब्राहम मॉडलिंग से बॉलीवुड में आये।ठीक वैसे ही रोहित भी कुछ करना चाहते हैं।
इनका मानना हैं कि कभी भी घमंड नहीं करना हैं।सदा साधारण ज़िन्दगी को फॉलो करना हैं।क्योंकि,रील लाइफ और रियल लाइफ दोनों ही अलग हैं।इन्हें अलग ही रहना चाहिए।रोहित अपने कामयाबी के लिए अपने माता पिता और भाई के सहयोग को धन्यवाद देते हैं।क्योंकि,उनके बिना रोहित का सफर अधूरा ही रहता।युवा को रोहित बस एक ही बात कहेंगे कि अपनी तैयारी छोटे स्तर से करें।क्योंकि,कुछ भी अचानक बड़ा नहीं होता हैं।छोटे-छोटे से ही कुछ बड़ा होता हैं।
◆ छायाकार संतोष कु. यादव के साथ धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट।
2,312 total views, 1 views today