झरिया को बचाना है फैमिली ड्रामा से बचना होगा योगेंद यादव क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
खबर राजनीति जगत की
धनबाद : झरिया विधानसभा चुनाव जैसे जैसे चुनाव का दिन करीब आते जा रहे वैसे वैसे सभी दल के नेतागण जनसंपर्क अभियान चलाना शुरू करते हुए नजर आ रहे है कंही ढोल नगाड़ों के साथ जनसंपर्क जनता से हाथ मिलाते हुए अपने से बड़े बिजुर्ग को पैर छू कर आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहें.वही जनता से विकास का कार्य करने का वादा भी कर रहें।
41 झरिया – विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद झारखंड विकास मोर्च के योगेंद्र यादव हर क्षेत्र की दौरा करते हुए नजर आ रहें है.वही मीडिया से बात करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा झरिया में सबसे पहला मुद्दा विस्थापन.हम झूठा वादा नही करते हैं और ना करेंगे.हर क्षेत्र में जनता का आशीर्वाद मिल रहें जीत सुनिश्चित है इस बार बाबूलाल की ही सरकार तय होगी.झरिया विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी कर रहे वही झरिया विधानसभा का कुछ ऐसा क्षेत्र है जंहा जनता घुऔ का जहर पीने के लिए मजबूर है कही पेय जल की समस्या , तो कही रोजगार अन्य समस्या जनता के बीच कई वर्षों से देखते हुए आ रहें. झरिया बचाओ के लिए हर तरह का आंदोलन भी किए.धनबाद जिले के झरिया विधानसभा में स्थित काई वर्षों की राजा शिव प्रसाद कॉलेज को उजाड़ कर दूसरे विधानसभा में स्थापित कर देने का काम किया है भाजपा सरकार.वही सत्ताधारी भाजपा सरकार की बात करे तो भाजपा कार्यलय से एक किलों मीटर उतर की और में लिलोरीपथरा बलुगड्डा झरिया में स्थित है वहाँ का जनता धुओं का जहर काई वर्षो से पी रहें. आज तक विस्थापन के नाम पर जनता को ठकने का काम किया है भाजपा सरकार
ये भी जनिये ——
झरिया विधानसभा के अपोलो चौक के रहने वाले आम जनता कैसर साहब ने कहा दिन पर दिन झरिया का आवादी घटा जा रहा है आउटसोर्सिंग का कार्य बढ़ जाने से आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा जिसे देख सभी झरिया छोड़ कर भगने के लिए मजबूर हो रहें.भजपा के सरकार ने झरिया को उजाड़ा है बल्कि बसाने का काम कभी नही किया है इस लिए इसबार बाबूलाल की सरकार बनना है झरिया को बचाना है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
7,392 total views, 1 views today