झरिया पुरुलिया मेन रोड पर सड़क हादसे में हुई दो बाइक सवार युवक़ों की मौत।
मां काली को बकरे की बलि चढ़ा लौट रहे थे घर, बीच सड़क ऐसे गई जान।
बोकारो। यहां के चंदनकियारी थाना क्षेत्र स्थित झरिया-पुरुलिया मेन रोड पर बीती रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों चचेरे भाई थे। दीपावली की रात काली पूजा के दौरान वे बकरे की बलि चढ़ाने मंदिर आए थे। लौटते वक्त ट्रक ने उन्हें कुचल दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया।
-मृतक युवकों की पहचान प्रभात कुमार(24)और पांडव माहथा(25)के रूप में की गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए।
-परिजनों को जब पता चला तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए चास भिजवा दिया।
*बकरे को लेकर गए थे मंदिर*
-दरअसल,अमावस्या की रात दीपावली पर फोतूडीह में मां काली की पूजा हो रही थी। प्रभात और पांडव दोनों बकरे को लेकर बलि के लिए मंदिर पहुंचे।
-यहां बलि के बाद दोनों बकरे को बाइक से लेकर घर वापस लौट रहे थे कि रास्ते में ही यह हादसा हो गया। लाेगों की नजर जब युवकों पर पड़ी तो उन्होंने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी।
-दीपावली की रात हुए इस हादसे से पूरे क्षेत्र के लोग शोक में डूब गए हैं। वहीं,युवकों के परिजनों का रो-रोकर हाल है।
1,185 total views, 1 views today