झरिया विधानसभा में BJP का विरोध मामला थाना तक पहुँचा क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
खबर राजनीति जगत की
BIG BREAKING NEWS
धनबाद: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप बीजेपी प्रचार गाड़ी पर कुछ शरारती तत्वों ने आज हमला बोल दिया. वाहन में लगे बैनर-पोस्टरों को फाड़ दिया गया और जमकर विरोधी नारे लगाए. घटना के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. जोड़ापोखर थाना में विधायक संजीव सिंह के भाई और बीजेपी प्रत्याशी रागिनी सिंह के देवर सिद्धार्थ गौतम उर्फ़ मनीष सिंह पहुंचे. थाने में शरारती तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले से साफ पता चल गया झरिया में BJP पार्टी का विरोध किया जा रहा है।
ये भी पढ़े——
झरिया विधानसभा सबसे हॉट सीट पूरे झारखण्ड विधानसभा में एक ही परिवार के 2 लोग मैदान में देवरानी जेठानी ,और चाचा भतीजा चुनावी मैदान में है। BJP पार्टी का विरोध से झरिया विधानसभा का माहौल चेंज हो गया इससे साफ पता चलता है झरिया जनता इस बार परिवर्तन चाहती है। खबर है लिखे जाने तक किसी की भी गिरफ्तारी नही हुई है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
20,209 total views, 1 views today