झामुमो ने निरसा विधानसभा में पंचायत स्तर पर किया जोरदार दौरा शुरू।

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का निरसा विधानसभा क्षेत्रों में जोरदार दौरा जारी।

एग्यारकुण्ड।आगामी विधानसभा चुनाव को मद्दे नगर रखते हुऐ निरसा विधानसभा में 68 पंचायतों में झामुमो ने अभी सें ही पसीना बहाना प्ररम्भ कर दिया।आऐ दिन झामुमो नेता अशोक मंडल ने निरसा के प्रत्येक गाँव का दौरा कर लोगो की जनसमस्या से अवगत हो रहे हैं।Gआम जनता की आवाज को बुलन्द कर रहे हैं।अशोक मंडल ने कहा कि वर्तमान सरकार कागज में ही अपने कार्यो की बात कर रही हैं।लेकिन झामुमो जमीन सें जुड़ा हुआ हैं और जमीनी स्तर की बाते करता हैं।प्रदेश झामुमो कमेटी के संदेशो को जन-जन पहुचाना हमारा एक मात्र उद्देश्य हैं।जिसे प्रेरित होकर आज एग्यारकुण्ड प्रखण्ड के हर गाँव के सैकड़ों युवक,महिलाये झामुमो शामिल हो रहे हैं।एग्यारकुण्ड प्रखण्ड के जामवनी में भी सैकड़ो की संख्या में शनिवार को झामुमो के बैनर तले एक बैठक का आयोजन अशोक मंडल के नेतृत्व में किया सभी यह संकल्प लिया कि हम सब अशोक दा के साथ कदम से कदम मिला कर चलने का संकल्प लेता हूँ आगामी चुनाव में अशोक दा को ही विजय रथ पर निरसा विधानसभा में बैठाना है हम सभी ग्रामवासी ने यही ठाना है। इस मौके पर शिवलाल सोरेन,ननटु गोस्वामी,दुलाल चक्रवर्ती,राजू झा,रामनाथ सोरेन,बेबी देवी,रूमी देवी ,बुची देवी,दिया बाउरी,सूरज बाउरी,राजा बाउरी,जोशना बाउरी सहित सैकड़ों युवा महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।

587 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *