झारखंड को मिली एक बड़ी सफलता जाने कैसे क्लिक करें और जानें ।

धनबाद में लायनसन एलईडी लाइट्स का निर्माण समस्त झारखण्ड के लिए गर्व की बात है। यह धनबाद के ईतिहास के लिए नई शुरुआत है। यहाँ अभी तक इस तरह का उत्पाद नही था हार्ड कोक बनता है पर ये रोजमर्रा के लिए उत्पाद है इसकी गुणवत्ता के कारण यह पूरे भारत की बाजार में छायेगा। प्रधानमंत्री के #Make_in_India के सपने को साकार करेगा। उक्त बातें सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने शनिवार को अन्नपूर्णा लाइटिंग इण्डस्ट्रीज द्वारा निर्मित लायनसन ब्रांड एलईडी लाइट्स के शुभारंभ के अवसर पर मीडिया से कही। 

सांसद ने कहा कि इण्डस्ट्री के कारण कई लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध होगा। उन्होंने कंपनी के जनक राधेश्याम सुरोलिया एवं प्रभात सुरोलिया को शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर प्रभात सुरोलिया ने कहा कि 2015 में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद भवन में एलईडी लाइट्स का उद्घाटन किया तब से उनके बाद देश मे led के छेत्र में क्रांति आई इसके बाद जब बिजली विभाग में led बल्ब खरीदने जाते तो प्रॉब्लम आती जरूरत के मुताबिक पूरा नही मिलता कई कई दिन बल्ब उपलब्ध नही होता तब बेटे रौनक सुरोलिया ने इसके निर्माण के लिए का सुझाव दिया फिर इसके निर्माण का निर्णय लिया। नई दिल्ली में एलईडी पर आयोजित ट्रेड फेयर में गए। वहां इसकी टैकनोलोजी को समझा। श्री सुरोलिया ने बताया कि धनबाद में उनकी कंपनी का बना ये झारखंडी बल्ब किसी मुलटीन्सनल कंपनी से कम नही है कंपनी में 9, 12, 15, 30, 40 व 50 वॉट के एलईडी बल्ब के साथ ट्युब लाइट, स्ट्रीट लाइट, नाइट लैंप इत्यादि का निर्माण किया जाता है। अन्य एलईडी उत्पाद की तुलना में इसकी कीमत सामान्य रखी गई है। गुणवत्ता में यह किसी कंपनी की एलईडी लाइट से कम नहीं है। मंच का संचालन पप्पू बगड़िया ने किया इस अवसर पर शहर के कई गण्यमान सहित पवन कटेसरिया, मुरलीधर पोद्दार, हरिप्रकाश लाटा, नितीन भट्ट, बैंक मोड़ चेंबर के अध्यक्ष सुरेन्द्र अरोड़ा, जिला चेम्बर अधकच्छ राजेश गुप्ता शक्ति मंदिर समिति के अध्यक्ष एस.पी. सौंधी, सोमनाथ प्रुर्थी, संदीप मुखर्जी, निर्मल पोद्दार, अनूप गार्डी, मनोज चाँदवासिया, जगदीश काबरा, अरविंद गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

1,212 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *