झारखंड पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी मिले मंत्री हफीजुल अंसारी से

NTL NEWS :झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, निबंधन विभाग सह पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग और नगर विकास एवं आवास विभाग माननीय मंत्री हफीजुल हसन जी से मुलाकात किया गया और फिर से मंत्री बनाये जाने पर उन्हें बधाई दिया। मौके पर मंत्री जी को झारखंड पुलिस कर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया और वर्दी भत्ता एवं अन्य भक्तों भी अभिलंब दिलाने की मांग किया गया। उन्होंने बताया की वर्दी भत्ता एवं जो मंग लंबित है , इसे अपने मंत्री काल में पूरा करने का कोशिश करूंगा । इस मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने स्पष्ट करते हुए कहा कि हम पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर लेता हूं और फाइल कहां रुका हुआ है इसका भी पता करता हूं, इसके बाद झारखंड के मुख्यमंत्री महोदय जी के सामने मामले के समक्ष रखते हुए जितना जल्दी हो सके, उसे पूरा करने का कोशिश करूंगा / महा संघ सदस्यों के लिए प्रयास तंत्र है जल्द ही *मुख्यमंत्री* *महोदय से भी समय लेकर उनसे भी मुलाकात* करके सदस्यों के लिए जो लंबित मांग है उसको पूरा करने का महासंघ प्रयास करेगा इस मौके पर मैं महामंत्री मो महताब आलम और प्रांतीय संयुक्त सचिव रंजन कुमार जी मौजूद *रहे.मो.महताब* *आलम* *महामंत्री** झारखंड पुलिस एसोसिएशन केंद्रीय कार्यालय राँची।

23,644 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *