झारखण्ड का सबसे बड़े मॉडलिंग शो का ऑडिसन धनबाद के सोनोटेल में क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
धनबाद:स्टाइल लाइम एंटरटेनमेंट की ओर से मिस्टर एंड मिस झारखण्ड फैशन शो का ऑडिशन रविवार को सुबह 11 बजे से होटल सोनोटेल में होगा। ऑडिशन के लिए कोई शुल्क नही लिया जाएगा। झारखण्ड के रहने वाले 16 से 27 साल के युवक-युवती इसमे हिस्सा ले सकते हैं।
ये भी जाने———–
मिस झारखण्ड प्रेरणा हाजरा जज की भूमिका में नज़र आएगी, में आप को बता दु की प्रेरणा हाजरा 2018 की मिस झारखण्ड की विजेता है। 2019 के लिए जज की भूमिका में प्रेरणा हाजरा
और मिस्टर झारखण्ड केशव बट्टा मौजूद रहेंगे। ऑडिशन के लिए अबतक 100 से अधिक रेजिस्ट्रेशन हो चुके है। आयोजन स्थल में भी ऑन स्पोर्ट रेजिस्ट्रेशन की सुविधा है।
ये भी जाने———
आयोजक निधि जायसवाल ने बताया कि 29 जून को बोकारो के सेक्टर 4 के हेल्थ स्ट्रीट में ऑडिशन होगा। वही 7 जुलाई को जमशेदपुर के डीसी लाउन्ज में ऑडिशन होगा। 13 जुलाई को देवघर के होटल सेंट्रल इन, नियर बिग बाज़र मे ऑडिशन लिया जाएगा।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,456 total views, 1 views today