झारखण्ड के नए डीजीपी बने 1986 बेच के आईपीएस अधिकारी क्लिक करें और जाने पूरी खबर।

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

झारखण्ड के नए डीजीपी बने कमल नयन चौबे जी हा में आप को बता दु की कमल नयन चौबे 1986 बेच के आईपीएस अधिकारी है।

जनिये कमल नयन चौबे के बारे में———–

कैमूर के सुलतानपुर गांव के रहनेवाले हैं। इनके पिताजी उमाकांत चौबे भी प्रशासनिक सेवा में थे। दिल्ली विवि में पढ़े और वहां पढ़ाए भी। फिलहाल बीएसएफ के एडीजी ऑपरेशन पद पर थे। उन्हें भारत -बांग्लादेश और भारत-पाक सीमा की निगरानी का अनुभव रहा है। 1986 बैच के आइपीएस हैं। इतिहास के प्रोफेसर रहे दिल्ली विवि में। इनके बड़े भाई राजीव नयन चौबे आइएएस हैं।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

1,658 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *