झारखण्ड के हजारीबाग में भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत क्लिक करें और जाने पुरो खबर।

NTL NEWS

CRIME NEWS UPDATE

झारखण्ड के हजारीबाग में भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत आप अपने को बता दे कि ये हादसा हजारीबाग के चौपारण में हुआ राँची से पटना जाने के क्रम में हुआ।

जनिये पूरा मामला———-

हजारीबाग: जिले के चौपारण दनुआ घाटी में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. महारानी बस रांची से पटना जाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में एक बच्चा सहित 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इसमें 26 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.जानकारी के अनुसार घाटी में सरिया से लदे ट्रक में पीछे से टक्कर मार देने के बाद ये घटना घटी है. वहीं, इस घटना के बाद प्रशासन ने फौरन राहत कार्य चलाते हुए सभी घायलों को चौपारण सीएससी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया है. जिसके बाद चिकित्सकों ने स्थिति को देखते हुए गंभीर अवस्था में घायल लोगों को बेहतर उपचार के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया है.

कैसे हुआ हादसा ये जानिए——-

चौपारण में महारानी बस ने टेलर में मारी टक्कर,10 लोगो की मौत।

ड्राइवर को नींद आना बना हादसे की वजह,महारानी बस राँची से गया जा रही थी,अहले सुबह लगभग 4 बजे सड़क के किनारे खराब खड़ी ट्रेलर में टक्कर मार दी।टक्कर इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गया।बस पर सवार एक घायल अनुसार बताया जा रहा है बस बहुत ही स्पीड में थी ड्राइवर को शायद झपकी आ गई।जिससे सड़क के किनारे खड़ी गाड़ी में टक्कर मारी दी।अभी तक 10 लोगों की मरने की खबर है, 20 से अधिक लोग घायल हैं, 6 लोग की स्थिति नाजुक बनी है।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

1,513 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *