झारखण्ड के हर शहर से 16 मिसेस हुई थी शामिल क्लिक करें और जाने।

 

NTL NEWS CON:7909029958 .SANTOSH YADAV

राँची:एस्टर फाइन आर्टि एजुकेशन प्रेजेंट्स मिसेस इंडिया IMP झारखंड मॉडलिंग प्रतियोगिता के सीजन-2 का फिनाले WAMS इवेंट के बैनर तले रांची में फिनाले हॉलिडे होम होटल, कांके रोड, रांची में सम्पन हुआ।

जानिए विस्तार से पूरा मामला——–

 

 

प्रोग्राम शुरुआत में पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि के लिये 2 मिनट का मौन रखा गया

कार्यक्रम का शुभारम्भ संजय सेठ खादी बोर्ड के चेयरमैन सचिव संजीव कुमार और
नेशनल डायरेक्टर मिसेस जसप्रीत, कोमल गुप्ता, Dr. Sheela Tiwari, Wasim Alam, और टीम के सारे मेंबर्स सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

फिर राष्ट्रगान और वंदना के बाद ——-

झारखण्ड के हर शहर से 16 मिसेस हुई थी शामिल।
पूरी तरह ट्रेडिशनल ड्रेसअप में स्वयं को प्रेजेंट कर एक साथ रैंप पर कैटवॉक की, इस अवसर पर दो राउंड हुए, जिसमें सवाल-जवाब और परिचय राउंड शामिल थे!

मुंबई से नेशनल डायरेक्टर मिसेस जसप्रीत, मिसेस कोमल गुप्ता, वही है इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका में थी खुशबू खान, और पंकज कुमार जो मिस्टर इंडिया है।

ये भी नहीं पढ़े————-

झारखंड हर शहर से 16 मिसेस का सिलेक्शन किया गया था जिसके टॉप 5 विनर नेशनल में झारखंड को रिप्रेजेंट करेंगी ! आप को बता दु
कॉम्पिटिशन में टोटल 2 राउंड थे, टफ जजमेंट के बाद रम्यता प्रफुल्ल को मिसेस इंडिया IMP ­झारखंड खिताब से नवाजा गया।
कॉम्पिटिशन में मधुलिका पाठक फर्स्ट वा शहनाज परवीन सेकंड वही देसी काजमी थर्ड रनरअप बनी। इस प्रतियोगिता में दो स्पेशल क्रोविंग भी की गई थी।

 

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच के साथ सच की बात।

1,854 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *