झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित।
महुदा। “लिंग समानता व बाल अधिकार संरक्षण पर पुरुषों की भागीदारी” पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आज पंचायत सचिवालय पथगड़िया महुदा में झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट, धनबाद एवं फेम द्वारा किया गया।प्रशिक्षण शिविर में 45 समानता के साथियों को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण के माध्यम से लिंग समानता, बाल अधिकारसंरक्षण में पुरुषों की भागीदारी समता और समानता, जेंडर एवं सेक्स, सुविधा एवं प्रतिबंध, जेंडर आधारित भेद भाव उससे जुड़ी मान्यताएं और उसका असर पर विस्तार से शत्र वार चर्चाएं किया गया।प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में शंकर रवानी, नईमुद्दीन अंसारी, एवं शंकर नापित ने प्रशिक्षण दिया।
समापन सत्र को संबोधित करते हुए झरखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि समाज से सभी प्रकार के हिंसा से मुक्ति के लिए पुरुषों को जागरूक करना होगा, जिसकी शुरुआत घर परिवार से करना होगा, इसलिए हमारी संथा हिंसा मुक्त समाज निर्माण के लिए पुरुषो के साथ काम कर रही है, आज यहाँ लगभग 50 की संख्या में पुरुष साथी उपस्थित है, इसकी शुरुआत हम अपने अपने घर परिवार से करेंगे।प्रशिक्षण के अंत में मुखिया बिन्देस्वर महतो ने संकल्प पढ़ाकर शिविर का समापन किया।शिविर को सफल बनाने में सागर रवानी, भुबनेश्वरी देवी, शुष्मा देवी, धनंजय महतो, माणिक रजक का सराहनीय योगदान रहा।
1,148 total views, 3 views today